Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Medicine List : मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना राजस्थान 2024

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना : क्या है, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, , पंजीकरण, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, मेडिसिन लिस्ट दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (FAQ – Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Medicine List (Online Application Form, Registration, Status, Benefit, Beneficiary, Eligibility, Medicine List Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News, Update

नमस्ते दोस्तों – जैसा की आप जानते ही होंगे की राजस्थान की सरकार द्वारा समय-समय पर राज्य के नागरिकों के भलाई के लिए बहुत सारी योजनाओं को शुरू किया जा रहा है, और यदि आप एक गरीब नागरिक है और आपके परिवार में किसी भी सदस्य का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है और आप उनके दवाइयों को खरीदने में आर्थिक कष्ट उठा रहे हैं तो आपके परेशानियों को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक योजना को शुरू किया है जिसका नाम Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana है, इस योजना में राज्य के सभी नागरिकों के लिए सरकार ने 1057 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, तो आइए विस्तार से समझते हैं कि मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना क्या है, तथा Rajasthan Nishulk Dava Yojana के लिए आवेदन कैसे करें, और Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Medicine List कैसे देखें↓

मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना (Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana in Hindi)

Table of Contents

पोस्ट का नाम Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Medicine List : मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना राजस्थान 2024
योजना का नाममुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना
किसके द्वारा शुरू हुई राजस्थान सरकार
उदेश्य अंतरंग एवं बहिरंग रोगियों को निशुल्क दवा देना
लाभार्थी राजस्थान के समस्त नागरिक
शुरू हुआ2 अक्टूबर 2011
आवेदन प्रक्रियाN/A
योजना का लक्ष्य रोगियों को निरोगी बनाना
अधिकारिक वेबाइट यहां क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर 8005802585

मुख्यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना क्या है (What is mukhyamantri nishulk dava yojana)

राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना को 2011 में ही शुरू करदिया गया था, इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के ऐसे सभी नागरिकों को, जिनकी आर्थिक-स्थिति कमजोर है और वो अपने स्वास्थ को सुधारने के लिए दवाइयों को नहीं खरीद पाते हैं “क्योंकि” वो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके पास रोज-रोज दवाइयों को खरीदने के लिए रुपए नहीं हैं, ऐसे सभी नागरिकों को सरकार द्वारा इस योजना के तहत निशुल्क दवा (💊 Free Medicine) दिया जा रहा है, इस योजना में आवेदन करने के पश्चात राजकीय चिकित्सालय में आने वाले सभी अंतरंग एवं बहिरंग रोगियों को आवश्यक दवा सूची में सम्मिलित दवाइयों को निशुल्क उपलब्ध किया जायेगा, इस योजना से जितने में संस्था जुड़े हैं उन सभी संस्था के द्वारा दवाइयों को बटवाने के लिए जिला मुख्यालय पर 40 जिला औषधि भंडार ग्रह बनाए गए हैं, दवाओं की सूची में 713 प्रकार के दवाइयां, 181 सर्जकिल, 77 सूचर्स को सम्मिलित किए गए हैं और लगभग 971 औषधियां योजना के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाती थीं लेकिन अभी 824 प्रकार की दवाइयों को बढ़ा दिया गया है यानिकि अब Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Medicine List 1795 हो गई है।

मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना उद्देश्य (MNDY Objective)

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana को शुरू करने के पीछे उद्देश्य है कि राजस्थान राज्य के जो भी सरकारी अस्पताल में आने वाले अंतरंग एवं बहिरंग रोगी है, उन सभी को आवश्यक दवा सूची में सम्मिलित दवाइयों को दिया जा सके, जिससे की राज्य के नागरिक, जो अपना इलाज का दवा खरीदने मे दिक्कतों का सामना करते थे उनको इस कष्ट से छुटकारा मिल सके, जिससे कि राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा, इस योजना के माध्यम से 24 घंटे दवाओं को वितरण करने का प्रक्रिया जारी रहेगा ताकि जो भी आपातकालीन मरीज हैं, उनको किसी समय दवाओं की सुविधा मिल ले जाए।

mukhyamantri nishulk dava yojana was launched on : मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की शुरुआत कब हुई

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana News के माध्यम से जानकारी मिली है की जब 2008 में अशोक गहलोत जी राजस्थान के मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्हों ने ही इस Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana को शुरू किया था, और वह दिन रविवार था तारीख 02/10/2011 था।

राजस्थान के सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बेटियों को 50 हजार रूपए दे रही है।

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Medicine List : मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मेडिसिन लिस्ट

इंटरनेट पर मोजूद जानकारियों के हिसाब से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मेडिसिन लिस्ट की एक PDF File मिला है, इस फाइल को प्राप्त करने के लिए आप के भ पर क्लिक करके PDF File प्राप्त कर सकते हैं↓

मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना लाभ एवं विशेषताएं (MNDY Features & Benefits)

मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित जिनकी पार्टी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं↓

  • MNDY के अंतर्गत अंतरंग और बहिरंग रोगियों को राजकीय चिकित्सालय में आने पर निशुल्क दवाइयों को उपलब्ध कराया जाएगा।
  • राजस्थान के सरकार द्वारा और राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया था।
  • Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana रविवार के दिन 2 अक्टूबर 2011 में शुरू किया गया था।
  • इस योजना में कुल 973 प्रकार की औषधियों को उपलब्ध कराया जाता था लेकिन वर्तमान समय में 824 औषधियों को और शामिल कर दिया गया है।
  • तो अभी Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Medicine List बढ़कर 1795 हो गया है।
  • यदि आप दवाई लेने जाते हैं और चिकित्सालय में कोई दवाई उपलब्ध खतम हो जाने पर दूसरे चिकित्सालय से शीघ्र आपके लिए दवाइयों का परबंध कराया जाएगा।
  • आउटडोर मरीजों को दवाइया OPD के समय में अनुसार दिया जायेगा।
  • इंडोर एवं आपातकालीन मरीजों के लिए 24 घंटे दवाइयों को दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें

मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में जाना होगा वहां पर जाने के बाद आपको चिकित्सालय के डॉक्टर से मिलना है और आपको अपने परेशानियों को उनसे साझा करना है और वो आपको दवाओं की सूची बनाकर देंगे, आप उस सूची के माध्यम से निशुल दवा प्राप्त कर पाएंगे, आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई आवेदन करने की जरूरत नही है, केवल इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता मानदंड है बस आपको उन पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा जी आप नीचे पढ़ सकते हैं↓

मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना पात्रता (mukhyamantri nishulk dava yojana Eligibility)

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके लाभार्थी को केवल 3 योग्यताओं को पूरा करना होगा↓

  • लाभ लेने वाला लाभार्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • MNDY में लाभ लेने वाला लाभार्थी अंतरंग एवं बहिरंग रोगियों में शामिल होना चाहिए।
  • निशुल्क दवा प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड या उनके और परिवार का आधार कार्ड होना चाहिए।

मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना दस्तावेज (mukhyamantri nishulk dava yojana Document)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • शुल्क की रसीद
  • ईमेल आईडी इत्यादि

मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना आवेदन (mukhyamantri nishulk dava yojana Apply)

  • आपको सर्वप्रथम चिकित्सा स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय जाना होगा।
  • कार्यालय से आपको Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Application Form प्राप्त करना होगा।
  • उस आवेदन पत्र में मंगाई गई सभी जानकारियां, जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड अंक, आदि को दर्ज करना होगा।
  • इस के बाद MNDY आवेदन पत्र के साथ जरूरी दतावेजों को संगलान करना होगा।
  • इस संगलान दस्तावेज और आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करना होगा।
  • जमा होने के बाद आपका आवेदन हो जायेगा।

मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना अधिकारिक वेबसाइट (mukhyamantri nishulk dava yojana Official Website)

मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना के लिए कोई अलग से अधिकारिक वेबसाइट को लांच नहीं किया गया है लेकिन राजस्थान सरकार की (jankalyan.rajasthan.gov.in) नाम से एक अधिकारिक वेबसाइट है। वैसे तो हमने आज के इस आर्टिकल में मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना की समस्त जानकारियों को साझा कर दिया है परंतु आप इस योजना की और जानक्रिया अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट पर जाकर आप Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही इस वेबसाइट से राजस्थान में चलने वाले सभी योजनाओं के बारे में भी जा जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना हेल्पलाइन नंबर ( mukhyamantri nishulk dava yojana Helpline Numbar)

हमने योजना की महत्वपूर्ण जानकारियों को इस लेख में उल्लेख कर दिया है लेकिन फिर भी यदि आप को इस योजना से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं↓

  • 8005802585

राजस्थान सरकार द्वारा → तारबंदी योजना के तहत किसानों को तारबंदी के लिए 48 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp Click Here

FAQ – Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Medicine List

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Par Nibandh

इस योजना से राज्य के नागरिकों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध की जाएंगी।

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana News

इस योजना में 973 औषधियों को बढ़ाकर 1750 औषधियां कर दिया गया है।

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Medicine List

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मेडिसिन लिस्ट का पीडीएफ फ़ाइल crazyyojana.com के इसी आर्टिकल में मिल जायेगा।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की शुरुआत कब हुई ?

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2011में हुई।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना राजस्थान

योजना का लक्ष्य है राज्य को निरोगी बनाना ।

Leave a Comment