मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना 2024: क्या है, ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana MP)

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana MP :- यदि आप मध्य-प्रदेश की एक महिला हैं तो आपके लिए आज का यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि मध्य-प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओ के लिए प्रसूति सहायता योजना चलाया जा रहा है, जिसमे गरीब गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में रुपए दिए जा रहे हैं। आइए बिलकुल सही और सटीक तरीके से जानते हैं की Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana MP क्या है। और इसमें आवेदन करके रुपए कैसे प्राप्त करें।

Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana MP

प्रसूति सहायता योजना 2024 (Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana MP in Hindi)

Table of Contents

पोस्ट का नाम मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना 2024: क्या है, ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana MP)
योजना का नाममुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना
किसके द्वारा शुरू हुई मध्य प्रदेश सरकार
उदेश्य श्रमिक गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के समय आर्थिक मदद करना
लाभार्थी माध्यम प्रदेश की श्रमिक महिलाएं
शुरू हुई2018
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
लाभप्रत्येक गर्भवती महिला को 16 हजार रूपये
अधिकारिक वेबाइट यहां क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर 07552552663

प्रसूति सहायता योजना क्या है (What is Prasuti Sahayata Yojana)

मध्य प्रदेश की गर्भवती महिलाओ के लिए चलाया जा रहा यह योजना है जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओ को 16 हजार रूपये दिया जाता है। यह योजना 1 अप्रैल 2018 को शुरू किया गया था। जोकि आज भी चलाया जा रहा है, Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana MP के तहत राज्य की उन महिलाओं को लाभ दिया जाता है जो श्रमिक महिलाएं है। जब एक श्रमिक महिला गर्भावस्था में होती है और उसका बच्चा पैसा होने के आखरी 3 महीने बचते हैं, तो उन तीन महीनों के लिए, महिला को उसके वेतन का 50% हिस्सा 3 महीने तक दिया जाता है, और उन तीन महीनों में महिला को काम नही करने दिया जाता है। और जब बच्चे की डिलीवरी हो जाती है तो चिकित्सा लागत को कवर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ₹1000 रुपए दिया जाता है। और साथ ही साथ जिस महिला को ये लाभ मिल रहा होता है उस महिला में पति को पितृत्व अवकाश के रूप में 15 दिनों की छुट्टी उपलब्ध करवाया जाता है। ताकि पिता अपने अपने बच्चे का और पत्नी का खास खयाल रख पाए।

मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना उद्देश्य (Objective)

प्रसूति सहायता योजना 2024 को शुरू करने के पीछे बहुत से मुख्य उद्देश्य हैं जैसे :- कि और सब नौकरियों की तरह ही श्रमिक नौकरियों में भी किसी भी महिला को गर्भावस्था में काम न करने के कारण वेतन नहीं दिया जाता है, जबकि उस समय एक गर्भवती महिला को इसकी शख्त जरूरत होती है। लेकिन इसी बात को ध्यान में रखते हुए Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana MP को शुरू किया गया जिससे की श्रमिक महिलाओं को गर्भावस्था के आखिरी 3 महीनों में महिला की आर्थिक मदद मिल पाए। जिससे की वह महिला अपना खयाल रख सके और आने वाले बच्चे को अच्छे से जन्म दे पाए।

मध्य प्रदेश 10वीं/12वीं के फेल हुए छात्रों को दुबारा परीक्षा देने के मिला मौका जाने पूरी जानकारी

Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana MP में ₹16,000 रूपये कैसे मिलेंगे?

श्रमिक सहायता में 16 हजार रुपए ऐसे मिलेंगे की सबसे पहले किसी महिलाका की पहली गर्भवस्ता में उसे  मातृ वंदना योजना के तहत 2 किस्तों में ₹3,000 रुपए मिलेंगे और प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत गर्भावस्था के आखरी तीन महीने तक महिला के वेतन का 50% उसको दिया जायेगा और बच्चा पैदा होने के बाद 1000 रुपए दिया जायेगा। महिला का बैंक खाते में DBT माध्यम चालू होना चाहिए, जिसके माध्यम से Prasuti Sahayata Yojana से 16 हजार रुपऐ आसानी से बैंक में भेजा जा सके।

प्रसूति सहायता योजना लाभ एवं विशेषताएं (Features & Benefits)

Prasuti Sahayata Yojana के लिए जो भी मुख्य लाभ और विशेषताएं हैं वह कुछ इस प्रकार हैं↓

  • गर्भवती महिलाओं को मिलेगा ₹16,000 रुपए→
  • प्रसूति सहायता योजना के तहत मध्य-प्रदेश की श्रमिक गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में दिया जा रह है रुपए→
  • बच्चा पैदा होने के 3 महिला पहले तक का 50% वेतन मुफ्त दिया जायेगा
  • बच्चा पैसा होने के बाद चिकित्सा लागत को कवर करने के लिए ₹1,000 रूपये मिलेगा→
  • महिला के पती को पितृत्व अवकाश के रूप में 15 दिनों का छुट्टी मिलेगा।
  • मातृत्व वंदना योजना के माध्यम से भी महिला पहली गर्भावस्था में 2 किस्तों में ₹3,000 रूप दिए जायेंगे→

 श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना पात्रता (Prasuti Sahayata Yojana Eligibility)

  • आवेदन करने वाली महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक कामकाजी महिला से गर्भवती होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार का कोई सदस्य किसी सरकारी पद पर नही होना चाहिए
  • इस योजना में राज्य की असंगठित श्रमिक महिला जो गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करती है वो पात्र होगी।
  • गर्भवती महिला की आयु कमसे कम 18 वर्ष होना चाहिए।
  • महिला के बैंक खाते में DBT माध्यम चालू होना चाहिए।

प्रसूति सहायता योजना दस्तावेज (Prasuti Sahayata Yojana Document)

  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • गर्भावस्था प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण
  • डिलीवरी से संबंधित दस्तावे
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • समग्र आईडी
  • बैंक खाता (आधार कार्ड लिंक होना चाहिए)

छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को  महतारी वंदना योजना के तहत हर महीने ₹1000 दिए जा रहा है|

प्रसूति सहायता योजना आवेदन (Apply)

Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana MP के लाभों को हासिल करने के लिए श्रमिक गर्भवती महिलाओं को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • Prasuti Sahayata Yojana में आवेदन करने वाली महिलाओं को आवेदन करने के लिए  सबसे पहले अपने नजदीकी सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र या परिवार कल्याण विभाग में जाना होगा.
  • वहां पर जाकर आपको प्रसूति सहायता योजना आवेदन फार्म प्राप्त करना हैं.
  • आप चाहते तो अधिकारिक वेबसाइट से भी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकती हैं.
  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भर देना है.
  • आवेदन पत्र के साथ लगने वाले सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा.
  • इसके बाद अपने आवेदन पत्र को दस्तावेज सहित उसी संस्था में जमा करदेना है
  • इस प्रकार आपका आवेदन हो जायेगा|

नोट :- एक महत्वपूर्ण जानकारी बतादे कि आपको आवेदन बच्चा पैदा होने के 3 से 4 महीने पहले ही आवेदन देना होगा। यदि आप किसी कारणवश आवेदन समय से पहले नहीं कर पाए तो आप डिलीवरी के पहले या बाद में भी आवेदन कर सकते हैं।

प्रसूति सहायता योजना की राशि कैसे चेक करें?

प्रसूति सहायता योजना में यदि आपने आवेदन करदिया है और आप अपने आवेदन की राशि कब कैसे आएगा जाना चाहतें हैं तो नीचे दिए सभी स्टेप्स को↓

  • सबसे पहले आपको Anmol.nhmmp.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपको Benediciary पेमेंट status के बटन पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपको यह पर समग्र आईडी नम्बर डालना कर Search ke button पर क्लिक करना होगा.
  • अब यहां पर आपको आपके पेमेंट की स्तिथि देखने को मिल जायेगा।

प्रसूति सहायता योजना अधिकारिक वेबसाइट (Prasuti Sahayata Yojana Official Website)

Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana MP से संबंधित जितनी भी जानकारियां थी सभी जानकारियों को हमने इस आर्टिकल में बता दिया है, परंतु यदि आपका कोई और सवाल या सुझाव है और आप अधिकारिक वेबसाइट से मालूम करना चाहते हैं तो आप इस लिंक→ https://labour.mp.gov.in/  पर क्लिक करके अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं

प्रसूति सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर ( Helpline Numbar)

क्रंपदाधिकारीपदकार्यालयईमेलफोनफैक्स
1Labour MinisterVallabh Bhawan D-504 VB-3 5 floor
2Shri Sachin SinhaPrincipal Secretary, Govt of MPVB 144 First Floorpslabour@mp.gov.in
3Shri Hemant TiwariChairpersonR-23 Zone 1 M.P Nagar bhopalbocboard@mp.gov.in
4Shri Ratnakar JhaDy. SecretaryRoom No 95 VB1 Ground Floorbocboard@mp.gov.in
5Smt Rajni MalviyaAssistant SecretaryR-23 Zone 1 M.P Nagar bhopalbocboard@mp.gov.in07552552663
6Shri Ravin AwasyaAccounts OfficerR-23 Zone 1 M.P Nagar bhopalbocboard@mp.gov.in07552552663
7Shri Sudish KamalWelfare OfficerR-23 Zone 1 M.P Nagar bhopalbocboard@mp.gov.in07552552663
होम पेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp Click Here

FAQ – Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana MP


प्रसूति सहायता योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

16 हजार रुपए।


गर्भवती महिलाओं के लिए क्या योजनाएं हैं?

3प्रसूति सहायता योजना / मातृ वंदना योजना



डिलीवरी के पैसे कैसे चेक करें मोबाइल से?

Anmol.nhmmp.gov.in websites पर जाकर।



प्रसूति सहायता क्या होता है?

मध्य प्रदेश की श्रमिक गर्भवती महिलाओं 16 हजार रुपए देने की एक योजना।

Leave a Comment