मुख्यमंत्री राजश्री योजन 2024: क्या है, ऑनलाइन आवेदन, फार्म  (Mukhyamantri Rajshri Yojana how to Apply)

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

मुख्यमंत्री राजश्री योजन 2024: क्या है, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, , पंजीकरण, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (mukhyamantri rajshri yojana how to apply) (Online Application Form, Registration, Status, Benefit, Beneficiary, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News, Update

नमस्ते दोस्तो:- राजस्थान की सरकार ने बेटियों के जन्म पर माता पिता को खुश करने के लिए एक योजना को निकाला है जिसका नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना है इस योजना में राजस्थान सरकार द्वारा बालिका के माता पिता या बालिका को 6 किस्तों में कुछ आर्थिक सहायता देगी। यदि आप राजस्थान के निवासी है और आपकी बेटी है या पैदा होने वाली है तो आपको इस योजना के बारे में सही तरीके से जानना चाहिए जो की आप हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से योजना को पूरी जानकारी बताएं है तो समझते है की मुख्यमंत्री राजश्री योजन क्या है मुख्यमंत्री राजश्री योजन में आवेदन कैसे करेंगे।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना (Mukhymantri Rajshri yojana in Hindi)

Table of Contents

पोस्ट का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजन 2024: क्या है, ऑनलाइन आवेदन, फार्म  (mukhyamantri rajshri yojana how to apply)
योजना का नाममुख्यमंत्री राजश्री योजना
किसके द्वारा शुरू हुई राजस्थान सरकार द्वारा
उदेश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना
लाभार्थी राजस्थान की बेटियां
पात्रता बालिका 1 जून 2016 के बाद पैदा हुई हो
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
मुख्यमंत्री राजश्री योजना कब शुरू हुई2023
अधिकारिक वेबाइट यहां क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर 18001806127

बिहार राज्य की बेटियों को बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ₹50000 दे रही है

मुख्यमंत्री राजश्री योजन क्या है (Mukhyamantri rajshri yojana kya hai)

राजस्थान के सरकार द्वारा बेटियों के कल्याण के लिए इस Mukhyamantri Rajshree Yojana को शुरू किया है। जैसा की हम जानते है कि ज्यादातर घरों में बालिकाओं के पैदा होने पर मां पिता को बालिका बोझ लगने लगती  और बेटी के जन्म होने पर माता पिता ज्यादा खुश नहीं होते है तो उनकी की खुशी को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा इस योजना के तहत पूरे ₹50000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी। जब बालिका जन्म लेगी उसी समय से माता पिता को पैसा मिलना शुरू हो जायेगा और जब तक बालिका 12वीं कक्षा पास करेगी तब तक ये रुपए अलग अलग किस्तों में मिलेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लाए आपको आवेदन करना होगा आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ई-मित्र या नजदीकी सेवा केंद्र में जाकर आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

 मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य (Objective)

हमारे देश में अभी भी कई राज्य और जिले है जहा अभी भी बेटियों के प्रति लोगो की सोच अच्छी नहीं है। लोग बेटियों को बहुत कमतर समझते है। लेकिन अभी के समय में हमारे देश की बेटियां बहुत से क्षेत्र में अपने हुनर का परचम लहरा रही है तो इन्हीं सब बेटियों को देखकर लोगों की सोच बदल रही है। लेकिन अभी भी बहुत से लोग हैं जिनके अंदर बेटियों को लेकर सही सोच नहीं है तो उन्ही सब लोगो को बेटियों की अहमियत को बताने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी सोच के उद्देश्य से राजस्थान में मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लाया गया है। इस योजना से बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित किया जाएगा और समाज में बेटियों की प्रति एक अच्छी सोच लोगों के अंदर होगी।

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत 75 लाख महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर, गैस कनेक्शन दे रही है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राशि वितरण (Amount Distribution)

  • जिस समय बेटी का जन्म होगा उसे समय पर पहला किस्त ₹2500 मिलेगा।
  • जब बेटी 1 साल की हो जाएगी और उसका टीकाकरण होजाएगा उस समय पर ₹2500 मिलेगा।
  • जब बेटी पहली कक्षा में प्रवेश करलेगी उस समय पर ₹4000 मिलेगा।
  • जब बेटी छठी कक्षा में प्रवेश करलेगी उस समय पर ₹5000 मिलेगा।
  • जब बेटी दसवीं कक्षा में प्रवेश करलेगी उस समय पर ₹11000 मिलेगा।
  • जब बेटी 12वीं कक्षा में प्रवेश करलेगी उस समय पर ₹25000 मिलेगा।

इस तरीके से 6 किस्तों में पूरे 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिया जायेगा।

 मुख्यमंत्री राजश्री योजना लाभ एवं विशेषताएं (Features & Benefits)

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारंभ राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है।
  • इस योजना का फायदा केवल राजस्थान की बेटियों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • Mukhymantri Rajshri yojana
  •  के अंतर्गत जो ₹50000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी वह अलग-अलग 6 किस्तों में होगी।
  • योजना की पहली दो किस्त उन सभी लड़कियों को मिलेगी, जिनकी पैदाइश किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल और जननी सुरक्षा योजना के साथ जो प्राइवेट हॉस्पिटल पंजीकृत है, उसमें हुई होगी।
  • पढ़ाई के लिए बालिका को अगली किस्त तभी प्राप्त होगी जब वह किसी स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा संचालित एजुकेशन इंस्टिट्यूट में एडमिशन प्राप्त करेगी।
  • अगर किसी माता-पिता की जो तीसरी संतान है वह भी बेटी पैदा होती है तो शुरुआत की जो दो किस्त है वह माता-पिता को प्राप्त होगी।

mukhyamantri rajshri yojana bihar

mukhyamantri rajshree yojana bihar राज्य से बहुत सी हमारी बहने पूछ रही थी की mukhyamantri rajshri yojana bihar में ऐसा कोई योजना है या नहीं तो उन सभी बहनों को मैं बताना चाहता हूं की mukhyamantri rajshree yojana bihar इस नाम से बिहार में अभी कोई योजना शुरू नहीं किया गया है। यदि भविष्य में इस योजना के समान कोई भी योजना को शुरू किया जाता है तो हम आपको इसकी जानकारी आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे। mukhyamantri rajshri yojana bihar शुरू होने के बाद आपको हमारे इसी वेबसाइट crazyyojana.com के होम पेज पर आजाना है होम पेज पर तीन लाइन (menu) दिखेगा वहां पर क्लिक करके, राज्य योजना पर क्लिक करके, बिहार पर क्लिक करना है, यहां पर आपको mukhyamantri rajshri yojana bihar का आर्टिकल पूरी जानकारी साथ मिल जायेगा। साथ ही बिहार राज्य के सभी योजना का आर्टिकल भी यह पर आपको प्राप्त हो जायेगा।

 मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता  (Mukhyamantri Rajshri Yojana Eligibility)

  • योजना में आवेदन करने के लिए केवल राजस्थान की बेटियां पात्र होंगी।
  • बालिका का जन्म 1 जून 2016 के बाद होना चाहिए। 
  • यदि किसी बेटी को एक या दो किस्त मिल चुकी है और उसके बाद किसी भी वजह से उसकी मौत हो जाती है, तो ऐसी अवस्था में उसके माता-पिता को संतान के तौर पर अगर फिर से बेटी ही पैदा होती है, तो उस बेटी को योजना का फायदा दिया जाएगा।
  • बालिका के माता-पिता दोनों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • बालिका के माता-पिता दोनों का वैवाहिक पंजीकरण होना चाहिए।
  • बालिका का जन्म किसी सरकारी अस्पताल या मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में होना चाहिए।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना दस्तावेज (Mukhyamantri Rajshree Yojana Document)

जब आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन करने जाए तो ध्यान दे की आपके पास ये सभी दस्तावेज हों।

  •  पिता का भामाशाह कार्ड
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • लाभार्थी बालिका का आधार कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • ममता कार्ड
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
  • दो संतानों संबंधी स्व घोषणापत्र
  • विद्यालय में प्रवेश का प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बारहवीं कक्षा की अंक तालिका
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के दिशा निर्देश (Guidelines of Chief Minister Rajshree Scheme)

  • Mukhyamantri Rajshri Yojana  के तहत बालिका के जन्म से 1 वर्ष पूरे होने के बाद टीकाकरण हेतु आवेदन करने के उपरांत लाभार्थी बालिका के अभिभावक के बैंक खाते में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राशि ट्रांसफर की जाएगी।
  • लाभार्थी बालिका को इस योजना के तहत जन्म के दौरान एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बालिका के अभिभावक को प्रथम एवं द्वितीय किस्त का लाभ लेने हेतु आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया ममता कार्ड द्वितीय किस्त का लाभ लेने हेतु अपलोड करना होगा।
  • पहली और दूसरी किस्त का लाभ शुभ लक्ष्मी योजना के तहत लाभार्थी को दिया जाएगा। 
  • मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड के साथ आवेदन करने के लिए अभिभावक को दो संतानों से संबंधित घोषणा पत्र को अपलोड करना होगा। 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन (Mukhyamantri Rajshri Yojana How to Apply)

  1. मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आपके नजदीकी ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जाना होगा –
  2. वहां पर के बाद आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा –
  3. उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा / यदि आपको समझ नही आयेगा तो संस्थापक द्वारा योजना का फॉर्म फर्दिया जायेगा –
  4. उसके बाद फॉर्म को जमा करना करना होगा-
  5. फॉर्म समिट हो जानेके बाद संस्थापक द्वारा आपको रेफरेंस नंबर दिया जायेगा-
  6. रेफरेंस नंबर की सहायता से आप अपने आवेदन की स्थिति को जांच सकते हैं।
  7. इतने प्रोसेस को फॉलो करने के पश्चात आपका मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन हो जायेगा।

Rajshri Yojana Rajasthan Form Download मुख्यमंत्री राजश्री योजना फॉर्म

मुख्यमंत्री राजश्री योजना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए PDF Form के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि फॉर्म आप गवर्नमेंट हॉस्पिटल या फिर जननी सुरक्षा योजना के साथ पंजीकृत हॉस्पिटल में जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

mukhyamantri rajshri yojana apply online

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप mukhyamantri rajshri yojana apply online बेहद आसानी से कर पायेंगे↓

  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in/ पर जाना होगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपके सामने SD-BSP Beneficiary Scheme Porta का विकल्प आएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा↓
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर ऊपर School/ Office Login का विकल्प दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा↓
  • इसके बाद आपके सामने School/ Office Incharge Login का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको सबसे पहले Incharge को टिक करना होगा उसके बाद Staff ID, Username, password और captcha भरकर Login पर क्लिक करना होगा↓
  • Login होने के बाद आपके सामने mukhyamantri rajshri yojana apply online करके के लिए एक विकल्प आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा↓
  • अब आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना फॉर्म भरने का सत्र सलेक्ट होगा और Submit के बटन पर क्लिक करना होगा↓
    • यदि आपका पिछले वर्ष का आवेदन फॉर्म छूट गया है या पेंडिंग रह गया है तो आपको पिछले वर्ष का आवेदन करने के लिए भी Seasion में 2023-24 सलेक्ट करना होगा↓
  • इसके बाद mukhyamantri rajshri yojana apply online करने के लिए आपको Student Form पर क्लिक करना होगा↓
  • अब बालिका के जन्म तिथि (1 जून 2016) के आधार पर आपके सामने पात्र बालिकाओं का लिस्ट आ जाएगा जहाँ आपको पात्र बालिका को सेलेक्ट करना↓
  • पात्र कन्या को सलेक्ट करने के बाद आपके सामने कन्या की सारी डिटेल्स आजाएगा यहां पर आपको Application Action में View पर क्लिक करना होगा↓
  • इसके बाद Application Basic Information आएगा यहां पर आपको PCTS ID डालकर Get Data Form PCTS पर क्लिक ↓
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज आएगा इस में आपको Jan Aadhar ID और Jan Aadhar Member ID भरना होगा और Confirm PCTS and Application JanAadhar के बटन पर क्लिक करना होगा↓
  • इसके बाद आपके सामने aaplication Basic Information खुलकर आजाएगा जिसमे आपको Aadhar No. या Aadhar Enrollement No भरना होगा और Address, Jan Aadhar Member ID भरना होगा↓
  • इसके बाद आपको निचे स्लाइड करके आना है और bank information में Account Holder Name, IFSC Code, Account No. Bank name एवं Branch Name भरना होगा↓

  • इसके बाद आपको document अपलोड करके Save Application पर क्लिक करना होगा ↓
  • save करने के बाद आप अपने application form ka प्रिंटआउट भी निकल सकते है↓

इस प्रकार आपका mukhyamantri rajshri yojana apply online पोर्णतः हो जायेगा।

यदि आप mukhyamantri rajshri yojana apply online करने की पूरी प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे इस वीडियो के बीच बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं↓

राजश्री योजना राजस्थान स्टेटस चेक (Status Check)

  • यदि आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाना है-
  • अधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद आपको आवेदन की स्थिति का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करके आपसे जो भी जानकारी मांगी जा रही है आपको उसे भरना है-
  • इसके बाद कैप्चा कोड इंटर करके व्यू स्टेटस पर क्लिक करें, तो आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

राजश्री योजना राजस्थान पेमेंट स्टेटस चेक, क़िस्त कैसे चेक करें (Payment Status)

  • सबसे पहले आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाना है-
  • इसके बाद होम पेज पर आपको राजश्री  का एक फोटो मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको इसमें लॉग इन करना है इसके लिए राजश्री इनचार्ज पर क्लिक करें और जरुरी जानकारी भरें-
  • यदि आपने इसमें फॉर्म भरा है तो आपको फिर दिए हुए 3 डॉट्स में क्लिक करके एप्लीकेशन स्टेटस या पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करना है-
  • यहाँ से आपको सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत के गरीब कारीगरों को ₹300000 लाख रुपए दे रही है। पीएम विश्वकर्मा योजना में फ्री ट्रेनिंग दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च कर दिया गया है। इस वेबसाइट पर जाकर आप योजना की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अगर आपका कोई शिकायत है तो वह भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन आप जन सूचना पोर्टल पर भी जाकर कर सकते हैं। यहां आपको राजस्थान की योजनाओं की की जानकारी प्राप्त होती है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना हेल्पलाइन नंबर ( Mukhymantri Rajshri yojana Helpline Numbar)

मुख्यमंत्री राजश्री योजना से संबंधित मैंने आपको इंपॉर्टेंट सभी जानकारी को बता दिया है लेकिन फिर भी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो राजश्री योजना हेल्पलाइन नंबर 18001806127⬅️ यह है आप इस राजश्री योजना हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपना सवाल या सुझाव स्थापित कर सकते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp Click Here

FAQ mukhyamantri rajshri yojana how to apply

Q : मुख्यमंत्री राजश्री योजना में कितनी राशि मिलती है?

Ans : 6 किस्तों में ₹50,000 रुपए

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में कैसे आवेदन करें?

अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या अटल सेवा केंद्र में जाके आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन करें।

राजश्री योजना की पहली किस्त कितने की आती है?

बेटी के जन्म होने पर पहली किस्त ₹2500 आती है।

राजश्री योजना के लिए कौन पात्र है?

बालिका राजस्थान की निवासी होनी चाहिए और बालिका का जन्म 1जून 2016 से के बाद हुआ होना चाहिए।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की लास्ट डेट क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का लास्ट डेट अभी नहीं बताया गया है।

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 कितने बच्चों पर मिलती है?

इस योजना का लाभ एक माता पिता को 2 बेटी पर लाभ मिलेगा और अगर उनकी तीसरी बेटी होती है तो उनको केवल पहले 2 किस्तों का लाभ प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

18001806127

1 thought on “मुख्यमंत्री राजश्री योजन 2024: क्या है, ऑनलाइन आवेदन, फार्म  (Mukhyamantri Rajshri Yojana how to Apply)”

Leave a Comment