Gargi Puraskar Yojana Rajasthan: गार्गी पुरस्कार योजना अंतिम तिथि

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

गार्गी पुरस्कार योजना, क्या है, अंतिम तिथि, दुबारा आवेदन शुरू, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन, ऑफलाइन आवेदन, ऑनलाइन आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर.Gargi Award Scheme, what is it, last date, application starts again, objective, benefits, eligibility, documents, application, offline application, online application, official website, helpline number.

नमस्ते दोस्तों :- यदि आप राजस्थान की बालिका हैं और आपने 2023-24 में कक्षा 10वीं या कक्षा 12 वीं पास की हैं। और आपका 75% या इससे ज्यादा अंक आया है तो आपको आज हमारा यह आर्टिकल पढ़ना बेहद जरूरी है, क्योंकि आपके लिए राजस्थान सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार योजना चला रही है। जिसके अंतर्गत आपको ₹ रुपए का लाभ प्राप्त होगा। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि gargi puraskar yojana kya hai और गार्गी पुरस्कार योजना कान शुरू हुई और आप Gargi Puraskar Yojana 2024 में कब तक आवेदन कर सकती हैं? और रुपए कब तक आयेंगे?

Gargi Puraskar Yojana Rajasthan

गार्गी पुरस्कार योजना (Gargi Puraskar Yojana in hindi)

Table of Contents

पॉस्ट का नामGargi Puraskar Yojana Rajasthan: गार्गी पुरस्कार योजना अंतिम तिथि
योजना का नामगार्गी पुरस्कार योजना
किसके द्वारा शुरू हुईराजस्थान सरकार
उद्देश्यशिक्षा को बढ़ावा देना
10वीं पास  ₹3,000
12वीं पास₹5,000
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभ हेतु प्रतिशत 75% अंक
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
आवेदन की अंतिम तिथि 31/05/2024

गार्गी पुरस्कार योजना क्या है (What is Gargi Puraskar Yojana Rajsthan)

Gargi Puraskar Yojana Rajsthan की बेटियों के लिए चलाया गया हैं। यह योजना लड़कों के लिए बिल्कुल भी नही हैं। इस गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत जो बालिकाएं वर्ष 2023 में 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं और उनका 75 प्रतिशत अंक आया है तो उन छात्राओं को Gargi Puraskar Yojana माध्यम से ₹3,000 रुपए दिया जा रहा है। और जो बालिकाएं 12वीं कक्षा में थी और उन्होंने 12वीं कक्षा को पास करके 75% अंक लाई हैं उन्हें गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत ₹5,000 रूपये सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

 गार्गी पुरस्कार योजना में आवेदन करना 2023 में ही शुरू हो गया था जिसके अंतर्गत 2.5 लाख बालिकाओं को लाभ मिलना था। लेकिन आवेदन जनवरी 2024 में बंद कर दिया गया था, इसलिए केवल 1.5 लाख छात्राएं आवेदन कर के लाभ ले पाई थी। और 1 लाख छात्राओं का आवेदन अभी तक नही हुआ था इसीलिए उन्हें लाभ नहीं मिल पाया है। लगभग 1 लाख छात्राओं को योजना का लाभ देने के लिए दुबारा से आवेदन शुरू करदिया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 31/मई/2024 है यदि आपका भी 10वीं/12वीं में 75% अंक आया है और आपको 3 हजार या 5 हजार रूपए नही मिला है। तो आपके लिए 31 मई तक सुनहरा मौका है जिसमे आप आवेदन करके रुपए प्राप्त कर सकती हैं। 31 मई तक अपना आवेदन हो जायेगा तो आपको अगस्त 2024 में सीधे बैंक खाते में रुपए भेज दिया जायेगा।

 गार्गी पुरस्कार योजना उद्देश्य (Objective)

Gargi Puraskar Yojana Rajsthan में शुरू करने के निम्न उद्देश्य हैं। जैसे इस योजना में 10वीं/12वीं पास बालिकाओं को रुपए दिया जाता है जिससे की वह बालिका आगे पढ़ने के लिए  इच्छुक हो और उन बालिकाओं के घरवाले भी अपने बच्चियों को पढ़ने के लिए भेजे जिससे समाज में पढ़ाई को बढ़ावा मिलेगा। जो लड़कियां 10वीं पास करके 11 वीं में दाखिला ले ली हैं, और जो बालिकाएं 12वीं पास करके कॉलेज दाखिला ले ली हैं केवल उन्हें ही इस योजना से लाभ दिया जाता है। ताकि जो बालिकाएं परीक्षा में पास होकर भी आगे नहीं पढ़ रही हैं वो भी आगे पढ़ें और आगे बढ़कर देश में अपना नाम और दुनिया में देश का नाम रोशन करें।

 गार्गी पुरस्कार योजना लाभ एवं विशेषताएं (Features & Benefits)

  • राजस्थान सरकार ने गार्गी पुरस्कार योजना केवल बालिकाओं के लिए शुरू क्या है
  • 2023 में जो बालिका 12वीं पास हुई है उसको ₹5,000 रूपये मिलेगा
  • 2023 में जो बालिका 10वीं पास हुई है उसको ₹3,000 रूपये मिलेगा
  • रुपए उसी छात्रा को मिलेगा जिसका 75% अंक या इससे ज्यादा आया है 
  • आवेदन करके वही लड़की लाभ ले पाएगी जो आगे की पढ़ाई करेगी
  • इस योजना में 2.5 बालिकाओं को लाभ मिलना था लेकिन लास्ट तिथि जनवरी 2024 थी, इसमें 1.5 लाख को ही लाभ मिला था
  • 1 लाख छात्राओं को लाभ देने के लिए दुबारा आवेदन शुरू किया गया हैं
  • आवेदन करने की लास्ट तिथि 31/मई/2024 है

गार्गी पुरस्कार योजना पात्रता (Gargi Puraskar Yojana 2024 Eligibility)

  • छात्रा राजस्थान की स्थाई निवासी होनी चाहिए
  • उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • बालिका का 2023 के 10वीं/12वीं के रिजल्ट में 75% से 0.0001% भी कम नही होना चाहिए।
  • बालिका के पास जरूरी सभी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।
  • वही बालिका इस योजना के पात्र होगी जो परीक्षा में पास होने के बाद आगे की पढ़ाई करेगी।
  • जो बालिका पढ़ाई नही करेगी उसको सरकार द्वारा 1 रुपए भी नही दिया जायेगा।

गार्गी पुरस्कार योजना दस्तावेज (Gargi Puraskar Yojana Rajsthan Document)

  • छात्रा का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • भामाशाह कार्ड
  • स्कूल द्वारा प्रमाणित एक लिखित दस्तावेज 
  • राजस्थान माध्यमिक बोर्ड परिषद द्वारा जारी 10वीं या 12वीं कक्षा की अंकसूची
  • अगले कक्षा में परवेश के दस्तावेज

 गार्गी पुरस्कार योजना ऑफलाइन आवेदन (Gargi Puraskar Yojana Offline Apply)

जो छात्राएं ऑफलाइन आवेदन करना चाहती है वह नीचे दिए गए सभी प्रक्रिया को फॉलो करें↓

  • सबसे पहले आपको बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट में आने के बाद आपको awards का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपको Gargi Puraskar Yojana Rajsthan के लिए कुछ गाइडलाइन दिखेंगे, जिसे आपको ध्यान से पढ़ना है।
  • वही पर आपको Gargi Puraskar Application का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म PDF download कर लेना है। उसका प्रिंटआउट निकल लेना है
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरना है और दस्तावेज अटैच करना है
  • इसके बाद आपको संबंधित कार्यालय में जाकर फॉर्म को जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आपका आवेदन हो जायेगा।
  • या अपने नजदीकी इमित्र पर जाकर कुछ रुपए देकर भी आवेदन कर सकते हैं।

गार्गी पुरस्कार योजना ऑनलाइन आवेदन (Gargi Puraskar Yojana Online Apply)

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण के अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको बालिका शिक्षा प्रोत्साहन का विकल्प दिखेगा जिसके क्लिक करना हैं
  • इसके बाद आपको गार्गी पुरस्कार योजना में आवेदन करने के लिए 10वीं और 12वीं का विकल्प आएगा।
  • 10वीं के लिए करना है तो 10वीं पर क्लिक करोगे और 12वीं के लिए करना है तो 10वीं पर क्लिक करना।
  • इसके आपके आवेदन पत्र आजाएगा जिसमे आपको अपना और माता पिता का नाम,रोल नंबर आदि भरकर प्रमाणीकरण करें के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आजाएगा।
  • जिसमे मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना है।
  • इसके आपके लगने वाली सभी दस्तावेजों को अटैच करना है।
  • और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आपका गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान 10वीं/12वीं ले पाए आवेदन हो जायेगा।

गार्गी पुरस्कार योजना अधिकारिक वेबसाइट (Gargi Puraskar Yojana Rajsthan Official Website)

योजना से संबंधित जानकारियों को हमने इस आर्टिकल में बता दिया है लेकिन फिर आपको अधिकारिक वेबसाइट से सभी जानकारियों को पुष्टि करनी है तो आप इस लिख पर क्लिक करके Gargi Puraskar Yojana Rajsthan Official Website पर जा सकते हैं ↛ https://rajshaladarpan.nic.in/↚


गार्गी पुरस्कार योजना हेल्पलाइन नंबर (Gargi Puraskar Yojana Rajsthan Helpline Numbar)

संपर्क नंबर: +91-6376248644

ईमेल आईडी: rajbalikasf@gmail.com

होम पेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
Telegram में शामिल होंClick Here
WhatsApp में शामिल होंClick Here

FAQ – Gargi Puraskar Yojana Rajasthan

गार्गी पुरस्कार 2024 कब मिलेगा?

अगस्त 2024 में।

गार्गी पुरस्कार आवेदन 2024 Rajsthan Last Date ?

31 मई 2024

गार्गी पुरस्कार योजना क्या है?

गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान की 12वीं और 10वीं पास बालिकाओं को रुपए देने की एक योजना है।

गार्गी पुरस्कार योजना कब शूर हुई?

2022

1 thought on “Gargi Puraskar Yojana Rajasthan: गार्गी पुरस्कार योजना अंतिम तिथि”

  1. hello friend ,
    I am Paravej Alam ,
    founder graminyojana.com

    i read your article, nice writing tone and unique style , i like your style . Are you interested in exchange backlink, if yes then reply to my email

    thanks

    Reply

Leave a Comment