[List] मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना: क्या है, Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana List

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना: क्या है, फॉर्म, , पंजीकरण, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, जांच लिस्ट, मेडिसिन लिस्ट दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana List, What is Form, Registration, Eligibility, Documents, Benefits, Beneficiaries, Eligibility, Check List, Medicine List Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News

नमस्ते दोस्तों – यदि आप एक गरीब परिवार से हैं और आपके परिवार के सदस्यों में किसी भी सदस्य का स्वास्थ्य स्वस्थ नहीं रहता है और परिवार में निजी अस्पतालों से इलाज का, जांच का, दवाइयों जो खरीदने का पैसा नहीं है। तो आपको राजस्थान राज्य के पर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के बारे में अवश्य जानना चाहिए। तो आइए आज के इस आर्टिकल में विस्तार से समझते हैं कि मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना क्या है और Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana List कैसे देखें और इसका लाभ कैसे प्राप्त करें ↓

मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना (Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana in Hindi)

Table of Contents

पोस्ट का नाम [List] मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना: क्या है, Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana List
योजना का नाममुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना
किसके द्वारा शुरू हुई पर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
उदेश्य गरीबों को मुफ्त अस्पतालों की सुविधा देना
लाभार्थी राजस्था नागरिक
शुरू हुई2013
आवेदन प्रक्रियाआफलाइन
योजना का लक्ष्य राज्य के रोगियों को स्वस्थ बनाना
अधिकारिक वेबाइट यहां क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर 8005802585

मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना क्या है (Cm Nishulk Janch Yojana Rajasthan)

जैसा कि राज्य में बहुत से ऐसे गांव कस्बे हैं जहां पर अमीर और गरीब दोनो प्रकार के नागरिक रहते है लेकिन कई लोग इतने गरीब होते है कि उनके पास सुबह शाम 2 रोटी खाने के भी पैसे नही हो पाते हैं, और यदि कभी उनके परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाता है तो वो लोग अपने नजदीकी निजी अस्पतालों से इलाज कराने के लिए बहुत सारी आर्थिक कढ़िनाइयो का सामना करते हैं, कभी कभी तो उन्हें अपने परिवार के सदस्य का इलाज कराने के लिए अपने घर को, जमीन को भी बेचना पड़ जाता है। ऐसे ही परिवारों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana को शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत राजस्थान राज्य का कोई भी नागरिक हो, और उस नागरिक को लगता कि मैं बीमार होने वाला हू या बीमार होगया हो तो वह व्यक्ति उसी समय Government Hospital में जाकर अपना मुफ्त जांच करा सकता है और वहां से मुफ्त में दवाइयों को भी प्राप्त कर सकता है।

मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना उद्देश्य (Nishulk Janch Yojana Rajasthan Objective)

इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह था की राज्य में जितने भी गरीब नागरिक है उनको अपने स्वथ्य का इलाज कराने के लिए निजी अस्पतालों से महगें उपचार करने की जरूरत न पड़े और राज्य के नागरिक अपना उपचार राजकीय चिकित्सालय से मुफ्त में करालें, जिससे की गरीब परिवारों का जो महंगे इलाज में महीनो का पैसा खर्च होने वाला था वह बच जाए, और वह परिवार हशी खुशी अपना जीवन यापन कर सकें।

Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana List (मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना लिस्ट)

इस योजना के तहत मुफ्त में आप रेडियोलॉजी,बायोकेमिस्ट्री,पैथोलॉजी में आने जांच करा सकते है जिनका लिस्ट नीचे दिया गया है ↓

बायोकेमिस्ट्री ↓

  1. ब्लड शुगर
  2. ब्लड यूरिया
  3. सीरम क्रिएटिनीन
  4. सीरम बिलिरुबिन (कुल और सीधा)
  5. एसजीओटी
  6. एसजीपीटी
  7. सीरम एलकलाइन फास्फेट
  8. सीरम टोटल प्रोटीन
  9. सीरम एल्ब्यूमिन
  10. सीरम कैल्शियम
  11. सीरम सीकेन-एनएसी
  12. सीरम सीकेम-एमबी
  13. सीरम एलडीएफ
  14. सीरम ऐमिलेस
  15. सीरम यूरिक एसिड

रेडियोलॉजी↓

  1. ईसीजी
  2. सोनोग्राफी
  3. इकोकार्डियोग्राफी
  4. एक्स-रे

पैथोलॉजी↓

  1. हीमोग्लोबिन
  2. कुल ल्यूकोसाइट गिनती (टी.एल.सी.)
  3. डिफरेंशियल ल्यूकोसाइट गिनती (डी.एल.सी.)
  4. एमपी स्लाइड मेथड
  5. इरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन रेट (ईएसआर)
  6. ब्लीडिंग टाइम (बीटी)
  7. क्लॉटिंग टाइम
  8. पेरिफेरल ब्लड फिल्म (पीबीएफ)
  9. कम्पलीट ब्लड काउंट (सीबीसी)
  10. ब्लड ग्रुप
  11. टोटल ईओसिनोफिल काउंट (टीईसी)

Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana in Rajasthan Was Launched On [मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना राजस्थान में कब लागू की गई]

Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana News के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है की राजस्थान के पर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रविवार के दिन इस Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana को Launch किया गया था जिस दिन योजना शुरू हुआ था उस दिन का तारिक 7 अप्रैल 2013 था।

मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना लाभ एवं विशेषताएं (Features & Benefits)

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना के लाभ कुछ इस प्रकार हैं↓

  • इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिक राजकीय चिकित्सालय में जाकर अपना जांच और दवा मुफ्त में ले सकते हैं।
  • यह योजन रोगियों को चिकित्सा उपचार की सुविधा तो देगी ही साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को वित्तीय संकट से बचाएगी।
  • इस योजना से गरीबों को महंगे इलाज के तरफ नहीं जाना पड़ेगा।
  • गरीबों का जो महंगे इलाज में महीनो का पैसा खर्चा हो जाता था, वह पैसा उनका बचा हुआ रहेगा।

मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना पात्रता (Rajasthan Nishulk janch Yojana Eligibility)

  • लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास मान्य जन आधार कार्ड होना चाहिए।
  • यह योजना राज्य जे गरीब (BPL) रेखा से नीचे वाले एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) का लाभ प्राप्त करने वालों के लिए है।
  • वृद्ध पेंशनार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
  • वृद्ध पेंशनार्थी,विकलांग पेंशनार्थी,विधवा पेंशनार्थी, सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सरकारी चिकित्सालय और चयनित गैर सरकारी चिकित्सालय से इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। जो इस योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा परीक्षण और दवाओं की सुविधा प्रदान करते हैं।

मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना दस्तावेज (Mukhyamantri वन Janch Yojana Document)

  • आधार कार्ड
  • राशनकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी इत्यादि

मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना आवेदन (Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana Apply)

  • मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय में जाना होगा
  • और वहां से MNJY का आवेदन पत्र लेना होगा
  • अब आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज करना है
  • दर्ज करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संगलान करना होगा
  • इसके बाद संगलान दस्तावेज फॉर्म कार्यालय में जमा करदेना होगा
  • और कुछ इस प्रकार आपका आवेदन हो जायेगा

मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना अधिकारिक वेबसाइट (Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana Official Website)

हमारे द्वारा इस योजना की पूरी जानकारी आर्टिकल में साझा कर दिया गया है प्रांत यदि आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निकटतम जानकारियां जानना चाहते हैं तो आप लिंक → jankalyan.rajasthan.gov.in पर क्लिक करके जा सकते हैं

मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना हेल्पलाइन नंबर ( Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana Helpline Numbar)

वैसे तो इस योजना के लिए कोई आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर परंतु जिस संस्था द्वारा यह योजना शुरू किया गया है उस संस्था का हेल्पलाइन नंबर है आप चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और अपने सवालों को पूछ सकते हैं↓

  • 8005802585
होम पेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp Click Here

FAQ – Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana List

Q : मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना राजस्थान में कब लागू की गई ?

Ans: 7 अप्रैल 2013

Q : मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में कितनी जांच है?

Ans: 30.

Q : मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना क्या है?

Ans : गरीबों को निशूल जांच की सुविधा देने की योजना।

Leave a Comment