{आवेदन} रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर  | Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Apply Online 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

[आवेदन] रेल कौशल विकास योजना | PDF फॉर्म,  ट्रेनिंग सेंटर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सैलरी, लाभ,  Rail Kaushal Vikas Yojana Rail 2023 Apply Online | Application PDF Form, | Salary | Registration |  Benefits | Official Website.

दोस्तो केंद्र सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है इसे रेल कौशल विकास योजना के नाम से जाना जाता है, इसमें तमाम छात्रों को निःशिल प्रशिक्षण दिया जाता है, जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष है, चाहे वो किसी भी राज्य से आते हों, वो  सभी लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | इस आर्टिका में आपको जानने को मिलेगा की रेल कुशल विकास योजना क्या है तथा RKVY के लाभ क्या है और रेल कौशल विकास योजना में जो आवेदन करना चाहतें हैं उनकी योग्यता क्या होनी चहिए तथा वो आवेदन कैसे कर पायेंगे, और आपका इसमें सेलिक्शन कैसे होगा | ये सभी सम्पूर्ण प्रक्रिया हम आपको आसान भाषा में Step By Step बताएंगे | तो हमारी इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें | 

रेल कौशल विकास योजना

रेल कौशल विकास योजना salary (Rail Kaushal Vikas Yojana in Hindi)

Table of Contents

योजना का नामरेल कौशल विकास योजना 
योजना की शुरुआत रेलवे मंत्री श्री अश्विनी जी
लाभार्थि की उम्र18 से 35 वर्ष
लाभार्थी भरत देश के मैट्रिक पास पुरुष तथा स्त्री
योजना का विभाग रेल मंत्रालय 
उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करवाना, देश को आगे बढ़ाना 
आवेदन कब शुरू किया गया7 मई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 मई 2023
योग्यता10वी पास
युवाओं की संख्या50 हजार
प्रशिक्षण का समय100 घंटे
लाभार्थी का चयनमैट्रिक में अंकों के आधार
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर7812043317

रेल कौशल विकास योजना क्या है ? (What is Rail Kaushal Vikas Yojana)

रेल कौशल विकास योजना केंद्र सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है ये मुख्यता ररेलवे डिपार्टमेंट के द्वारा चलाई गई है इसमें बहुत सारे ट्रेड्स होते है इन ट्रेड में आपको मुफ्त में  प्रशिक्षण मिलती  है प्रशिक्षण  की समय सीमा केवल 18 दिनों  की ही होती है इसमें अलग अलग कार्य आपको सिखाया जाता है जैसे इसमें जो आप ट्रेड चुनेंगे उस ट्रेड में आपको training दिया जायेगा | (ट्रेड का लिस्ट नीचे लेख में पढ़िए) 

रेल कौशल विकास योजना उद्देश्य (Objective)

ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपका टेस्ट लिया जायेगा यदि आप टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपको एक Cirtificate प्रदान किया जायेगा | लेकिन उस Cirtificate से होगा क्या? जैसा की हम सभी को मालूम हैं कि हमारे भारत में जॉब मिलना कितना मुश्किल हो गया हैं तथा भारत में बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है तो इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने युवा को रोजगार तथा कौशल बनाने के लिएं ये निःशुल्क प्रशिक्षण देने का योजना बनाएं है | और Cirtificate से होगा यह कि जिस फील्ड में आप ट्रेनिंग लिए हैं उस फील्ड में कहीं भी आप ये Cirtificate लेकर जायेंगे तो आपको आसानी से नौकरी मिल जायेगी | 

 RKVY का मुख्य उद्देश यह है की हमारे देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना ताकी हमारे भरत देश से बेरोजगारी मिटे तथा जिससे युवा वर्ग आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बना सके | इस योजना से यह होगा कि जितने मे नागरिक इस योजना से ट्रैनिग लेकर किसी ना किसी उद्दोग में नौकरी करेंगे और अपनी जीवन को आसान बनाएंगे और भारत देश में जो  बेरोजगारी की प्राब्लम है वो बहुत कम होती रहेगी और इन सभी युवा वर्ग से के मदद से हमारा भरत राष्ट्र धीरे – धीरे तरक्की करेगा |

रेल कौशल विकास योजना में कौन-कौन सी ट्रेड शामिल की गयी हैं? (All Trades)

दोस्तों प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना के तहत यह कुछ निम्नलिखित Trades है जिसमें आपको निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है |

  • इलेक्ट्रिकल 
  • कंप्यूटर बेसिक 
  • आईटी मकैनिक 
  • कॉरपोरेटर 
  • टेक्नीशियन
  • बिल्डर 
  • फिटर 
  • एसी मैकेनिक
  •  बढ़ई
  •  विद्युतीय
  • CNSS( communication network & Surveillance  system)
  • Machinist
  • Refrigeration & AC
  • Technician Mechatronics,
  • Track Laying
  • Welding
  • Bar
  • Bending and Basics of IT 
  • S & T in Indian Railway

रेल कौशल विकास योजना लाभ एवं विशेषताएं  (Features and Benefits) 

  1. इस योजना के माध्यम से युवा वर्ग अपनी शिक्षा पूरी करके निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण को प्राप्त करके नये उद्योगों में रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे जिससे वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनेंगे
  2. यह योजना देश के 10वीं पास कौशल परीक्षण मुहैया करवाने के लिए एक कल्याणकारी योजना है I
  3. इस योजना में देश के  ₹50,000 हजार  युवाओं को फायदा मिलेगा |
  4. रेल कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को स्किल्स और रोजगार मिलने में आसानी होगा 
  5. रेल विभाग के द्वारा इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 तक कुल 50,000 युवाओं तथा युतियां को इस योजना का लाभ देना है I
  6. rail kaushal vikas yojana salary / रेल कौशल विकास योजना salary
  7. इसमें अभ्यर्थियों का चयन 10वीं के अंकों एवं ट्रेड के विकल्प के अनुसार तैयार मेरिट के आधार पर होगा | 
  8. रेल कौशल विकास योजना में युवा अपने पसंद के किसी भी छेत्र जैसे इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, बिल्डर, कंप्यूटर बेसिक आदि का चयन करके उसमे प्रशिक्षण ले सकता है |
  9. इस योजना का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
  10. रेल कौशल विकास योजना को भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया है।
  11. प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
  12. इसमें अभ्यर्थियों का चयन 10वीं के अंकों एवं ट्रेड के विकल्प के अनुसार तैयार मेरिट के आधार पर होगा |

रेल कौशल विकास योजना  हेतु मुख्य तथ्य एवं पात्रता (Important Points & Eligibility) 

  • योजना में लाभ पाने वाले छात्रों की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना ही चाहिए ।
  • आवेदक भरत का स्थाई निवासी होना चहिए ।
  • आवेदक मैट्रिक (10वीं)  पास होना चहिए।
  • युवा वर्ग को 10वीं के मेरिट (नंबर, परसेंटेज)  के अनुसार और ट्रेड के विकल्प के अनुसार युवा का  चयन किया जायेंगा।
  • अभ्यर्थी रेलवे विभाग में नौकरी पाने का कोई भी दावा नहीं कर सकता।
  • अभ्यर्थी के प्रशिक्षण हेतु 10वीं में 75% प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण की अवधि कम से कम 100 घंटे या तीन सप्ताह की निर्धारित की गयी है।
  • प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थी को एक परीक्षा देनी होंगी जिसमें लिखित परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत और प्रैक्टिकल में 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होंगा।
  • रेल कौशल विकास योजना निशुल्क है, लेकिन अभ्यर्थी को अपने रहने खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। वही अभ्यर्थी को किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा। 

रेल  कौशल विकाश योजना में कब क्या होगा ?

  • RKVY की शुरुआत 21 सितंबर 2021 में हुआ था
  • रेल कौशल विकाश योजना का ये 21वां बैच है, इससे पहले 20 बैच हो चुके है, हर महीने एक बैच होता है।
  • 7 मई 2023 से आवेन शुरू हो चुका है |उप
  • 20 मई 2023 आवेदन की अंतिम तिथि |

रेल कौशल विकास योजना दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • Email ID 

रेल कौशल विकास योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

रेल कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ स्टेप है इन सभी स्टेप को तस्वीर के माध्यम से मैं आपको आवेदन करना सिखाऊंगा।

  1. सबसे पहले आपको इस लिंक (Web) पर क्लिक करके  इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आजाना है।
2. अब आपको “आदेवन करे” पर क्लिक करना है।
3. अब नया स्क्रीन खुलेगा, अब आपको स्क्रीन ऊपर की तरफ फिसलाना है , अब आपको "Dont Have Account Singup" पर क्लीक करना है।
4.अब सारी जानकारी भरकर "Sign Up" पर क्लिक करे ( ध्यान दे पासवर्ड में बड़ा लेटर,छोटा लेटर, और अंक तीनो को लिखना है Acb1)

5. आपके gmail पर email verification का मेल आएगा, इस लिंक पर क्लिक करना है, Verification done 👍 हो जायेगा और कुछ शब्द सामने आएगा (Thank you for your email confirmation. Now you can login your account.)
6. अब वापस आप लिंक (Web) पर क्लिक करो, और "Sign In" पर क्लिक करो।
7. अब आप signup करते समय जो email और possword दिए थे, बिल्कुल वही ईमेल और पासवर्ड डालो,नीचे जो कैप्चा है वही सेम लिख दो, और लॉगिंग पर क्लिक करदो।
8.अब आपको “आवेदन करें” पर क्लिक करना है।
9.अब आपको "please complete your profile" पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल संपूर्ण करले।
10.अब इसमें सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें, और "Next" पर क्लिक करें।
11.अब इसमें सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें, और "Next" पर क्लिक करें

अभी मेरे पास 10वीं की मार्कसीट नहीं होने के कारण मैं आपको तस्वीर के माध्यम से आगे का प्रोसेस नही बता सकता, लेकिन आपको फिकर करने की जरूरत नही है आगे का प्रोसेस करने के लिए आप यह वीडियो देखें।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply
होम पेजयहां क्लिक करें 
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें 
Telegramयहां क्लिक करें 
हेल्पलाइन नंबर7812043317
अन्य पढ़ें-

{खुश खबरी} बिहार किलकारी बाल भवन योजना 2023 क्या है

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 | फायदे, आवेदन

फ्री सिलाई मशीन योजाना, आवेदन ऐसे करें

FAQ

  • Q : रेल कौशल विकास योजना क्या है 

    Ans : RKVY एक ऐसा योजना हैं जिसके मध्यम युवा कनिःशुल्क कौशल शिक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे  और उसके मध्यम से नए उद्योग में रोजगार प्राप्त करेंगे,जिससे वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनेंगे।

  • Q : रेल कौशल विकास योजना की सैलरी कितनी है?

    Ans : इसमें केवल आपको मुफ्त में प्रशिक्षण कराया जायेगा और आपको एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा जिससे आप बेहतर उद्योग में अवसर प्राप्त कर पायेंगे।

  • Q : रेल कौशल विकास योजना के क्या फायदे हैं ?

    Ans : इससे देश के यूवाओ का कौशल बढ़ेगा और देश में जो  बेरोजगारी है उसमे गिरावट आएगी तथा युवा अंतर्निभर होगा और देश की उन्नति होगी।

  • Q : रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर ?

    Ans : ट्रेनिंग सेंटर की पूरी जानकारी आपको रेल कौशल विकाश योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा।

  • Q : रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म ?

    Ans : इसका फॉर्म डाउनलोड करने से बेहतर है आप आर्टिकल में बताए गए आवेदन प्रोसेस को फॉलो करके आवेदन करदे।

Leave a Comment