{खुश खबरी} बिहार किलकारी बाल भवन योजना 2023 क्या है | Bihar Kilkari Bal bhavan Yojana 2023 in Hindi 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

बिहार किलकारी बाल भवन योजना | सभी बच्चों को मिलेंगे ये लाभ | जानिए क्या है नई योजना | उद्देश्य, फ्री प्रशिक्षण, आवेद, फॉर्म ( Bihar Kilkari Bal Bhavan Scheme | All children will get these benefits. Know what is the new scheme. Objective, Free Training, Application, Form)

बिहार के सभी बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी आगई है | बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के माध्यम से बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के इरादे से एक नई योजना को आरंभ किया है इस योजना का नाम “बिहार किलकारी बाल भवन योजना” है | यह एक बहुत ही उपयोगी योजना है जो बिहार के बच्चों को उनके भविष्य के लिए आगे बढ़ने में मदद करेगी । इस आर्टिकल में हमने बेहद आसान भाषण में बताया है की Bihar Kilkari Bal Bhavan Yojana Kya Hai और बिहार किलकारी बाल भवन योजना में आवेदन कैसे करें | तो आइए आर्टिकल को आगे पढ़ते हैं |

बिहार किलकारी बाल भवन योजना | Bihar Kilkari Bal bhavan Yojana in Hindi 

योजना का नामबिहार किलकारी बाल भवन योजना
राज्य बिहार 
किनके द्वारा शुरु हुई शिक्षा विभाग, बिहार सरकार
उद्देश्य गरीब बच्चो को निःशुल्क प्रशिक्षण देना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें 

बिहार किलकारी बाल भवन योजना क्या है

बिहार किलकारी बाल भवन योजना एक उत्कृष्ट योजना है | यह योजना बिहार के उन छात्रों के लिए है जो पढ़ाई के अलावा  दूसरे छेत्रों में रुचि रखते है जैसे- नृत्य, गीत, पेंटिंग, कराटे, बैडमिंटन, चित्रकला और भी अन्य  छेत्र | लेकिन वे छात्र आर्थिक कमजोरी के कारण अलग से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं इस योजना के अंतर्गत उन सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी ताकि वे अपने रुचि से संबंधित क्षेत्रों में अधिक से अधिक उत्साह के साथ काम कर सकतें |

बिहार किलकारी बाल भवन योजना उद्देश्य (Objective)

इस योजना का उद्देश्य बच्चों को अन्य चेत्रों में रुचि पैदा करना हैं और उन्हें फ्री में प्रशिक्षण प्रदान करना है उन्हे भविष्य में आगे बढ़ाना है | इस योजना से बच्चों को सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक विकास को बढ़ावा देना है |

बिहार किलकारी बाल भवन योजना लाभ एवं विशेषताएं (Features & Benefits)

  • बिहार किलकारी बाल भवन योजना में बिहार राज्यों के छात्रों को जिस छेत्र में रुचि हैं और उनमें वो आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन वो प्रशिक्षण प्राप्त करने में असमर्थ है उन्हे निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना के अन्तर्गत लड़के और लड़कियां दोनो को ही समान रूप से लाभ  प्राप्त होगा ।
  • इस योजना में नृत्य, गीत, चित्रकला, कराटे, बैडमिंटन जैसी कलाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

बिहार किलकारी बाल भवन योजना हेतु पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना ने केवल बिहार राज्य के बच्चों को ही प्रशिक्षण कराया जाएगा 
  • जो बच्चें इस योजना का लाभ उठाएंगे उनकी आयु कमसे कम 5 वर्ष और अधिकतम 16 वर्ष होना चहिए 

बिहार किलकारी बाल भवन योजना दस्तावेज़ (Document)

इस योजना के तहत यदि आपको अपने बच्चों का आवदेन करना है तो आपके बच्चे की आयु कमसे कम 5 वर्ष और अधिकतम 16 वर्ष होना चहिए इसके अलावा ऑफिशियली कोई दस्तावेज़ की मांग नही किया गया है |

बिहार किलकारी बाल भवन योजना आवेदन (Bihar Kilkari Bal Bhavan Yojana Apply)

  • बिहार किलकारी बाल भवन योजना में आवेदन करने के लिए आपको किलकारी, बिहार बाल भवन में जाना है | 
  • वहा से आपको बिहार किलकारी बाल भवन योजना फॉर्म लेना है |
  •  उसके बाद उसमे मांगी गई जानकारी भरना है 
  • संपूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फार्म किलकारी, बिहार बाल भवन में जमा करदेना है |
होम पेजयहां क्लिक करें 
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें 
Telegramयहां क्लिक करें 

अन्य पढ़ें –

फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री लड़की बहना योजना क्या है ?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है ?

रेल कौशल विकास योजना सम्पूर्ण जानकी जानें।

FAQ

 Q : बिहार किलकारी बाल भवन योजना क्या है ?

Ans : बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के माध्यम से बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने  के उद्देश्य से शुरू की गई  एक योजना है |

Q : बिहार किलकारी बाल भवन योजना में आयु कितनी होनी चाहिएं ?

Ans : बच्चों की आयु 5 वर्ष से 16 वर्ष होना चाहिए

Q : बिहार किलकारी बाल भवन योजना में कोन कोन आवेदन कर सकता है ?

Ans : बिहार राज्य की बालक एवं बालिकाएं आवेदन कर सकती है |

Leave a Comment