युवा कौशल कमाई योजना 2023, युवाओं को मिलेगा 8000 रूपये महीने, 12वीं पास अभी करे रजिस्ट्रेशन, देखें पात्रता और दस्तावेज

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

युवा कौशल कमाई योजना 2023, रजिस्ट्रेशन,पात्रता,दस्तावेज, फॉर्म, लाभ,  सब्सिडी,  उद्दश्य, हेल्पलाइन नंबर (Yuva Kaushal Kamai Yojana 2023, Ragistration, Eligibility, Document,Form, Benefit, Subsidy, Objective, Helpline number)

नमस्ते दोस्तों जैसा की हम सभी देख रहे है की हमारे भरते में बेरोजगारी कितनी चरम सीमा पर है इसी बेरोजगारी को देखते हुए मध्य प्रदेश के CM श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने हमें युवाओं के लिए एक योजना निकाले हैं  “युवा कौशल कमाई योजना” यह योजना क्या है ? इस योजना के लिए कैसे आवेदन करेंगे? इसके पात्र कौन-कौन लोग  है ? इस योजना की संपूर्ण जानकारी हम आपको इसी आर्टिकल में  देंगे।

युवा कौशल कमाई योजना 2023 (Yuva Kaushal Kamai Yojana in Hindi)

Table of Contents

योजना का नामयुवा कौशल कमाई योजना
राज्य का नाममध्य प्रदेश
कब शुरू हुईमार्च 2023
उद्देश्ययुवाओं को ट्रैनिंग दिलवाना आर्थिक सहायता देना
लाभार्थीकेवल मध्य प्रदेश युवा
आवदेन हेतु शिक्षाकम से 12वीं पास होना चाहिए
ट्रैनिंग के दौरान कितना आर्थिक सहायता मिलेगीहर महीने ₹8000
आवदेन कैसे करें जल्द ही सूचित किया जाएगा
आवदेन प्रक्रिया कब शुरू होगी1 जून 2023

युवा कौशल कमाई योजना क्या है ?(What is Yuva Kaushal Kamai Yojana)

यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना है देश में बेरोजगारी खत्म करने के लिए ये योजना चलाई गई है । इस योजना के तहत युवाओं को फ्री में ट्रैनिंग दिया जायेगा , और ट्रेनिंग पूरा होने बाद उनको जिस क्षेत्र के संबंधित ट्रेनिंग दिया गया है उसी छेत्र में श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा परमानेंट नोकरी दिलाया जायेगा।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना उद्देश्य (Objective)

देश में बेरोजगारी खत्म करने के लिए युवा कौशल कमाई योजन चलाया गया है  इससे यूवाओ को ट्रैनिंग के माध्यम से नोकरी योग्य बना कर परमानेंट नौकरी दिलाने का उद्देश है, और देश में बेरोजगारी खत्म करना है ।

युवा कौशल कमाई योजना के लाभ और विशेषताएं (Features and Benefits)

Yuva Kaushal Kamai Yojana में 2-3 लाख युवाओं का रजिस्ट्रेशन होगा । और युवाओं को ट्रैनिंग के दौरान हर महीने मध्य प्रदेश सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा ₹8000 आठ हजार रुपए की सैलरी दी जायेगी, और जिस छेत्र में युवाओं का ट्रेनिग होगा उस छेत्र में भी ट्रेनिंग के दौरान रुपए मिल सकते हैं ।

किन-किन सेक्टर में ट्रेनिंग होगा (Training Sector)

अलग अलग सेक्टर में ट्रैंगिग दिया जायेगा । जैसे – उद्योग में,सर्विस सेक्टर में, चार्टर्ड एकाउंटेंट में, ट्रेड में, इंडस्ट्री 4.0 ऐसे सभी तकनीकी सेक्टर्स में युवाओं को ट्रेनिंग दिया जायेगा । और ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को ₹8000 रुपया महीना भी दिया जायेगा । 

ये ट्रेनिंग ऐसा कुछ और   छेत्र में होंगे जैसे – इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, सिविल, गिग इकोनामी, ब्लू कॉलर जॉब्स, IT, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिग, बीमा,लेखा, मीडिया,कला,  सेवा छेत्र, जैसे – होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रैवल, हॉस्पिटल, रेलवे , और अन्य वृत्ति सेवाएं ।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • लाभार्थी कमसे कम 12वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र 15 से 29 साल तक होना चाहीए।
  • आवेदक किसी सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाय।

मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई योजना में दस्तावेज (Document)

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खाता 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार लिंक मोबाइल नम्बर 
  • निवास परमाण पत्र
  • आय परमाण पत्र

युवा कौशल कमाई योजना आवेदन कैसे करें ? (How To Apply)

युवा कौशल कमाई योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा द्वारा अंतिम मार्च 2023 में की गई योजना के तहत आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 1 जून 2023 से शुरू की जाएगी आवेदन भरने की प्रक्रिया से पहले इसके लिए पोर्टल का निर्माण किया जाएगा पोर्टल पर पात्रा और लाभार्थी युवा आवेदन फार्म भरेंगे, आवेदन फार्म करीब 1 महीने तक भरे जाएंगे आवेदन फार्म भरने के बाद 1 जुलाई 2023 को युवाओं को ट्रेनिंग के लिए विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजे जाएंगे उसके बाद 1 जुलाई 2023 को ₹8000 महीने किस्त भी एनी भत्ता भी दिया जाएगा।

होमपेज यहां क्लिक करें 
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर1800-599-0019
Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana

FAQ –

Q : युवा कौशल कमाई योजना क्या है?

Ans : मुख्यमंत्री युवा कौशल कामयी योजना मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है

Q : क्या युवा कौशल कमाई योजना केवल मध्य प्रदेश के लोगो के लिए है?

Ans : हां

Q : मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजन का लाभ उठाने के लाए कम से कम कितनी पढ़ाई होनी चाहिए?

Ans : 12वीं

Q : युवा कौशल कमाई योजना का आवदेन कब चालू होगा?

Ans : 1 जून 2023

Q : युवा कौशल कमाई योजना में ट्रैनिंग के बाद क्या होगा?

Ans : ट्रेनिंग के बाद युवाओं को परमानेंट नौकरी दी जायेगी

Q : युवा कौशल कमाई योजना में कितने युवा अप्लाई कर सकते है

Ans : 2-3 लाख युवा

Leave a Comment